साइबर अपराध के वो बड़े मामले जो रहे साल 2019 की सुर्ख़ियों में

साल 2019 में हुए मुख्य साइबर अपराध के मामले

वर्ष 2019 के साइबर आपराधिक मामले

आज के तकनीकी युग में अपराधी आधुनिक तरीकों से अपराध को अंजाम दे रहा है। साल 2019 में साइबर अपराध के कई बड़े मामले प्रकाश में आए ,लेकिन इनमें से कुछ केस ऐसे भी थे जो इस वर्ष सुर्ख़ियों में रहे।

इस साल अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद नजर आए। अपराधी आधुनिक तरीकों से जुर्म की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस साल साइबर अपराध के कई चौकाने वाले मामले सामने आए। आइए हम आपको बताते हैं अपराध के ऐसे मामलों के बारे में जिनको जानकर पुलिस भी हैरान रह गई थी।

कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी की सांसद ‘शोभा करंदलाजे’ के सैलरी खाते से बिना किसी अलर्ट मैसेज के 16 लाख रुपए अपराधियों द्वारा उड़ाए जाने का मामला सुर्ख़ियों में रहा। बीजेपी के सांसद ने इसकी शिकायत दिल्ली के नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में की थी। जब वह बैंक की पासबुक अपडेट कराने गई थी ,तब उन्हें पता चला की उनके खाते से करीब 16 लाख रुपए गायब हैं। उनके एकाउंट को हैक कर कई बार पैसे निकाले गए थे।

मई 2019 में गुजरात के सूरत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले ने गुजरात के साइबर सेल में हड़कंप मचा दिया था। दरअसल, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के नाम से किसी ने ट्विटर एकाउंट था। इस एकाउंट पर कई फॉलोवर भी जुड़ गए थे। ऐसे में एक लड़की के पास इस ट्विटर एकाउंट से संदेश आया। अपराधी ने लड़की के साथ चैटिंग करते हुए कहा कि मैं आईपीएल में पैसे हार गया हूं और घर पर बता नहीं सकता ,प्लीज मेरी हेल्प कर दो। लड़की ने 8 लाख रुपए उस अपराधी के एकाउंट में डाल दिए थे और इस तरह वो अपराधी का शिकार बनी।

इसी साल 2019 में चीन के एक हैकर ने इटली की एक कंपनी की भारतीय ब्रांच से 131 करोड़ रुपए उड़ा लिए थे। इस अपराध को अंजाम देने के लिए हैकर ने फिशिंग ई-मेल का सहारा लिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिस कंपनी को हैकर ने अपना निशाना बनाया था वह मुंबई के मलाड में स्थित है। कंपनी का नाम TCMPL है।

ये भी पढ़ें :- A. ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो को मिली फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज पर जगह B. World Aids Day के अवसर पर जानिए HIV के लक्षण और कारण C. यहां जानिए,कैसे मिलती है भारत की नागरिकता और कौन होते हैं नागरिक D. Hair Care: बालों की देखभाल करने के घरेलू तरीके E. Daily Horoscope: जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज आपका दिन F. Jumanji: The Next Level Movie Review: एक्शन और रोमांच से भरपूर है जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल हॉलीवुड मूवी

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

3 thoughts on “साइबर अपराध के वो बड़े मामले जो रहे साल 2019 की सुर्ख़ियों में

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई