Bigg Boss 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट (Salman Khan) करेंगे। बिग बॉस 19 के एपिसोड जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित होंगे।
Bigg Boss 19 के प्रसारण की घोषणा
सलमान खान ने बिग बॉस 19 के प्रीमियर की घोषणा कर दी है। दबंग अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शो क्लिप जारी किया है। सलमान खान ने लिखा,”इस बार बिग बॉस के घर का ड्रामा होगा-Democrazy ! इस लिए नए ट्विस्ट के लिए क्या आप तैयार हैं ? देखिए Bigg Boss 19, अगस्त से सिर्फ जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर। ”
बिग बॉस 19 को प्रतियोगी
Bigg Boss 19 के लिए अभी तक प्रतियोगियों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मेकर्स ने निम्नलिखत सेलेब्रिटीज से संपर्क किया है, जो इस सीजन का हिस्सा हो सकते हैं।
- धीरज धूपर
- गौतमी कपूर
- अलीशा पंवार
- गौरव तनेजा ( फ्लाइंग बीस्ट )
- खुशी दुबे
- मिस्टर फैसु
- अपूर्वा मुखर्जी
- परव झा
- गौरव खन्ना
- धनश्री वर्मा
- श्रीराम चंद्रा
- अर्शिफा खान
- लता सब्बरवाल
- आशीष विद्यार्थी
- कृष्णा श्रॉफ
- मुनमुन दत्ता
- अनीता हंसनंदानी
- राज कुंद्रा
- डेजी शाह
- तनुश्री दत्ता
- शरद मल्होत्रा
- पारस कलनावट
इसके अलावा प्रीमियर एपिसोड में पिछले सीजन के विजेता एल्विश यादव और मुनावर फारुकी स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे।
बिग बॉस 19 का बजट
BB 19 का बजट पिछले सीजन की तुलना में कम बताया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने खर्चों में कमी की है। जिसका असर सलमान खान की फीस पर भी नजर आ सकता है।
बिग बॉस 19 के टोटल एपिसोड
बिग बॉस 19 अभी तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। यह करीब 5 महीने तक चल सकता है। जिसके 70 एपिसोड हो सकते हैं। पहले तीन महीने तक सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। उनके बाद फराह खान और अनिल कपूर शो को होस्ट करेंगे। ग्रैंड फिनाले में फिर सलमान खान की एंट्री होगी।
सलमान खान की फीस
जैसा कि पहले बताया गया कि इस बार मेकर्स ने बजट में कटौती की है। इसका असर सलमान खान की फीस पर भी पड़ने वाला है। इस बार सलमान खान को पिछले एपिसोड की तुलना में कम फीस मिल सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,सलमान को शो को होस्ट करने के लिए 150 करोड़ रुपए की फीस मिलेगी। बिग बॉस 18 के सीजन में सलमान खान 300 करोड़ रुपए फीस मिली थी।




