Site icon www.4Pillar.news

बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे खिलाफ एफआईआर दर्ज ,एसडीएम को दी थी धमकी

बक्सर एसडीएम ने कल केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की गाड़ियों का काफिला रोक दिया था। मंत्री ने दी थी गिरफ्तार करने की धमकी।

बक्सर एसडीएम ने कल केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की गाड़ियों का काफिला रोक दिया था। मंत्री ने दी थी गिरफ्तार करने की धमकी।

बिहार के बक्सर से सांसद और उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे बक्सर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने काफिले के साथ जा रहे थे। बक्सर एसडीएम के के उपाधयाय ने आचार संहिता का पालन न करने पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को टोका था। इसपर मंत्री भड़क गए और अधिकारी को बोले अगर हिम्मत
है तो मुझे गिरफ्तार करो। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत 150 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुँचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग कर सकता है करवाई।

आचार संहिता का उल्लंघन कर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी एसडीएम को धमकी
मामला शनिवार शाम का है जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे काफिले के साथ एक चुनावी सभा में जा रहे थे। उनके काफिले में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई गाड़ियों की संख्या से ज्यादा गाड़ियां थी। इस मामले को लेकर जब स्थानीय एसडीएम के के उपाधयाय ने कार्यवाही करनी चाही तो मंत्री अश्विनी चौबे उनसे उलझ गए। दोनों के बीच आचार संहिता के नियमों को लेकर जुबानी बहस हुई।

यह सारा मामला एक कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि मंत्री अश्विनी चौबे एसडीएम को धमकी दे रहे हैं। मौके पर एसडीएम के के उपाधयाय और डीएसपी सतीश कुमार मौजूद थे। बहस के दौरान अश्विनी चौबे अधिकारीयों पर भड़क गए और गाड़ी से बाहर निकल कहा लो मुझे गिरफ्तार करो। ये मेरी गाड़ियां हैं। धमकाते हुए मंत्री बोले,खबरदार ,तमाशा मत कीजिए।

आपको बता दें,ये उस समय की बात है जब शनिवार शाम को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित गाड़ियों की संख्य से ज्यादा 30-40 लेकर जा रहे थे।

Exit mobile version