4pillar.news

7000 रुपए में मिलने वाला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन अब मिलेगा सिर्फ 1200 रूपए में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से बढ़ा इंजेक्शन का उत्पादन 

मई 27, 2021 | by

Black Fungus injection available for Rs 7000 will now be available for Rs 1200 only, Union Minister Nitin Gadkari’s efforts increased the production of injection

अबतक भारत में सिर्फ एक ही कंपनी ब्लैक फंगस के टीके का उत्पादन कर रही थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस भी ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन को तैयार करने में लगी है।

कोरोना महामारी के साथ-साथ ब्लैक फंगस ने भी भारत में कहर मचाया हुआ है। ऐसे में ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन को लेकर राहत भरी खबर आयी है। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन जो अभी बाजार में 7000 रूपए में मिल रहा है, वो अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा।

जहाँ अब तक भारत में सिर्फ एक ही कंपनी द्वारा ब्लैक फंगस के टीके का उत्पादन किया जा रहाथा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  के प्रयासों से अब एक और कंपनी वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस भी ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन Amphotericin B Emulsion का उत्पादन करने में लग गयी है। जेनटेक लाइफ साइंस में प्रतिदिन 20,000 इंजेक्शन का उत्पादन करने की क्षमता है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि “सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होगा और इसकी कीमत 1200 रूपए होगी। अभी यह इंजेक्शन 7000 रूपए तक मिल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से ठीक हुए लोग और अन्य लोग अब ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे है। अब तक भारत मैं 12000 ब्लैक फंगस केस दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कीमतों में कमी से मरीजों को कुछ राहत मिल सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all