Site icon 4PILLAR.NEWS

अमिताभ बच्चन का ट्वीटर एकाउंट हुआ हैक

Amitabh Twitter: अमिताभ बच्चन का ट्वीटर एकाउंट हुआ हैक

Amitabh Twitter: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर एकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया था। हैकर ने ‘बिग बी’ के ट्विटर हैंडल का बायो बदल कर पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान की फोटो लगा दी थी। हालांकि बाद में एकाउंट को रिकवर कर लिया गया।

Amitabh Twitter: अमिताभ बच्चन का ट्वीटर एकाउंट हुआ हैक

हैकर ने अमिताभ बच्चन एकाउंट का बायो बदलते हुए ‘अब लव पाकिस्तान’ लिख दिया था। हैकर द्वारा ‘बिग बी’ ट्विटर हैंडल से किए गए सभी ट्वीट भी डिलीट कर दिए गए हैं।

मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी

मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के ‘पब्लिक रिलेशन अफसर’ के अनुसार उन्होंने इस मामले की जांच के लिए साइबर सेल को ये केस दे दिया है। साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये शरारत किसने की है। एकाउंट को किसने और किस लोकेशन से हैक किया है ,मुंबई की साइबर सेल इसका जल्दी ही खुलासा करेगी

तुर्की की ‘साइबर आर्मी ‘ने हैक किया

आपको बता दें ,पिछले साल ‘अमिताभ बच्चन‘ के बेटे अभिषेक बच्चन का ट्वीटर एकाउंट भी हैक कर लिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का ट्वीटर एकाउंट पाकिस्तान की समर्थक तुर्की की ‘साइबर आर्मी ‘ने हैक किया था। इसी साइबर सेल ने वरिष्ठ अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ से सांसद ‘किरण खेर’ के पति ‘अनुपम खेर’ का ट्वीटर एकाउंट भी हैक किया था।

Janmashtami 2023: कृष्ण भक्ति में लीन हुए बॉलीवुड सितारे, अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक इन सेलेब्स ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ 

‘Runway 34’ Motion Poster: ‘रनवे 34’ के मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन का दिखा दमदार अंदाज, सिनमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को पुरे हुए 51 साल, नातिन नव्या नंदा ने खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी बधाई 

Exit mobile version