
Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ’12वीं फेल’ की जबरदस्त सफलता के बाद हर तरफ छाए हुए है। वहीं अब एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल विक्रांत पापा बन गए है।
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ’12वीं फेल’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं अब विक्रांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर के घर किलकारी गूंज उठी है। विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने आज एक बेटे को जन्म दिया है।
Vikrant Massey: पापा बने विक्रांत मैसी
विक्रांत ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए अपने पापा बनने की जानकारी दी है। एक्टर ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसपर आज की तारीख यानि 7.2.2024 लिखी हुई है। इसके आगे लिखा है- ‘क्योंकि हम एक हो गए है, हमे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारा बेटा इस दुनिया में आ गया है। प्यार के साथ, शीतल और विक्रांत।’
सेलेब्स दे रहे बधाइयां
विक्रांत के इस पोस्ट पर बधाइयों का ताँता लग गया है। एक्ट्रेस मेधा शंकर ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई।’ राशी खन्ना ने लिखा, ‘बधाई हो मैसी।’ ताहिरा कश्यप ने लिखा, ‘बधाई।’ इसके अलावा भी मुकेश छाबड़ा, मनीष मल्होत्रा, सुरभि ज्योति सहित कंई सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी है।
- विक्रांत मैसी ने हाथ पर बनवाया इस खास शख्स के नाम का टैटू, कहा- ‘मुझे दोनों से बेहद प्यार है’
- विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर जल्द बनेंगे माता-पिता, एक्टर ने अनोखे अंदाज में शेयर की गुडन्यूज़
- Amitabh Bachchan: जब 10 मिनट लेट होने पर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को पुरे क्रू के सामने लगाई थी डांट, बिग बी ने सुनाया किस्सा
- World Cancer Day: आयुष्मान खुराना ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर शेयर की पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरें, कहा-‘ मुझे आपकी हिम्मत…’