4pillar.news

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने साउथ कोरिया में जीता पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड

अक्टूबर 5, 2019 | by

Bhumi Pednekar

बहुत कम समय में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को कोरिया में इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है।आज भूमि पेडनेकर किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

इंटरनेशनल अवॉर्ड

भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट : एक प्रेम कथा और आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने अभिनय के दम पर भूमि पेडनेकर ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में भूमि पेडनेकर को साउथ कोरिया में इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है।

साउथ कोरिया में हुए बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर को फेस ऑफ एशिया अवॉर्ड मिला है। भूमि पेडनेकर ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए दी है। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद भूमि पेडनेकर ने ‘मिड डे’ को दिए गए इंटरव्यू में कहा ,” मुझे इस बात की खुशी है है कि मेरा काम बुसान दर्शकों और आलोचकों को पसंद आया। ये मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय जीत है। इसलिए मुझे गर्व है। मेरी हमेशा ऐसी फिल्मों में काम करने की इच्छा रही है जो कुछ महत्वपूर्ण बात बताती हों। अब तक मैंने अपनी पूरी ईमानदारी से काम किया है। मैं ऐसे सिनेमा का हिस्सा बनना चाहूंगी जो भविष्य में भी याद की जाएंगी।”

 

View this post on Instagram

 

Thank you for this honour #FaceOfAsia @busaninternationalfilmfestival and @marieclairemag This award has only motivated me to work harder.Thank you @alankrita601 for making me your kitty.Dolly Di @konkona 😙 and @ektaravikapoor @ruchikaakapoor for making this film happen. Busan has been all things special ❤️ #biffmarieclaireasiastarawards Wearing @reemacra @curiocottagejewelry Styled @pranita.abhi @cloverwootton

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on


भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सांड की आंख’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में साथ तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। ‘सांड की आंख’ फिल्म दो उम्रदराज शूटर दादियों की सत्य कहानी पर आधारित है।

RELATED POSTS

View all

view all