बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया कसरत का वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। छैंया-छैंया गर्ल के वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद और शेयर किए जाते हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर टोटल धमाल मचा रखा है।

मलाइका अरोड़ा फिटनेस के मामले में लाखों लोगों की प्रेरणा बनी हुई है। एक्सरसाइज के कारण मलाइका अरोड़ा ने युवा अभिनेत्रियों को भी मात दे रखी है। अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मलाइका अरोड़ा जिम में घंटों पसीना बहाती है। जिम में मलाइका अरोड़ा कसरत के साथ-साथ एरोबिक और योग भी करती है। वैसे तो छैंया-छैंया गर्ल अपने खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करती ही रहती है। उनका एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही है। मलाइका के इस वीडियो को अब तक 379,991 बार देखा जा चूका है और इसे देखने का सिसिला लगातार जारी है।

वीडियो में मलाइका अरोड़ा जिस एक्सरसाइज को कर रही है वह इतनी आसान नहीं है। क्योंकि मलाइका लगातार एक्सरसाइज करती रहती है ,इसलिए इस कसरत को भी बड़ी आसानी से कर पा रही है। हालांकि,यह पहली बार नहीं है जब मलाइका इतनी कठोर कसरत कर रही हो। इससे पहले भी लंबू अभिनेत्री ने कई कठोर कसरत के वीडियो शेयर किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

Yoga keeps me calm and #LuxTights keep me comfortable! Thanks @reebokindia. My yoga sessions keep getting better and better.👍

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on


अभिनेता अरबाज़ खान के साथ तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ देखी जाती है। पिछले दिनों मलाइका और अर्जुन की शादी की भी अफवाह उडी थी। जिसका दोनों ने खंडन किया था। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’की स्पेशल स्क्रीनिंग के समय भी एक साथ देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

Yoga is a way of life that motivates you, grounds you, tones you mentally & physically, makes you mindful and invokes a feeling of happiness in you. With @thedivayoga and @sarvayogastudios @sarvesh_shashi and I hope to inspire people to adapt a healthy and a happy lifestyle. Some super exciting stuff coming up soon in the digital space. #staytuned #malaikasmotivation #mondaymorningmotivation

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *