Site icon 4PILLAR.NEWS

Akhiyon Se Goli Mare गाने के रीमेक पर रवीना टंडन ने दी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया

Akhiyon Se Goli Mare गाने के रीमेक पर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया

Akhiyon Se Goli Mare: कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो में अखियों से गोली मारे गाने का रीमेक बनाया गया है। इस गाने पर फिल्म दूल्हे राजा अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपना रिएक्शन दिया है।

Akhiyon Se Goli Mare

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और रवीना टंडन अभिनीत अखियों से गोली मारे दूल्हे राजा फिल्म के गाने ने आज लोगों के दिलो में जगह बनाई हुई है। इस गाने को आज भी लोग गुनगुनाते हुए नजर आते हैं।

अखियों से गोली मारे गाने के रीमेक

जल्द ही इस गाने का नया वर्जन भी सुनने को मिलने वाला है। दरअसल कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’में इस गाने का नया वर्जन तैयार किया जा रहा है।

टिप टिप बरसा

हाल ही में टिप टिप बरसा पानी गाने से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने अखियों से गोली मारे गाने के रीमेक पर एक ट्वीट के जरिए अपनी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी है।

रीमेक

रवीना टंडन ने अखियों से गोली मारे गाने के रीमेक पर अपना रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट के जरिए लिखा ,” यह काफी ज़बरदस्त है। यह काफी शानदार लग रहा है। आप सबको ढेर सारी बधाइयां। मुझे यह रीमेक पसंद आया।” इस तरह रवीना टंडन ने अखियों से गोली मारे गाने को ट्वीट के जरिए ज़बरदस्त बताया।

इसके अलावा रवीना टंडन अभिनीत एक और फेमस गाने का भी रीमेक तैयार किया जा रहा है। रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने फिल्म मोहरा में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर जबरदस्त डांस किया था।

उनका ये गाना काफी फेमस हुआ। अब इस गाने का रीमेक तैयार किया जा रहा है। इस बार टिप टिप बरसा पानी गाने के रीमेक में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ दर्शकों को अपने जलवे दिखाते हुए नजर आएंगे।

वही काम के मोर्चे की बात करें तो , रवीना टंडन हाल ही में टीवी शो ‘ नच बलिए 9’ में बतौर जज नजर आई थी। रही बात फिल्मों की तो फ़िलहाल रवीना टंडन किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं।

Exit mobile version