सानिया मिर्जा के फेयरवेल में पहुंचे सेलेब्रिटीज, फराह खान, साइना नेहवाल ने टेनिस स्टार संग ऊ अंटावा सॉन्ग पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
मार्च 7, 2023 | by
सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में अपना आखिरी मैच खेलकर टेनिस को अलविदा कह दिया है। इस अवसर पर एक फेयरवेल पार्टी रखी गई। जिसमें साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू, कोरियोग्राफर फराह खान, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सहित कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में अपना आखिरी मैच खेल कर अपने करियर को विराम दे दिया है। रविवार शाम को सानिया मिर्जा के ऐतिहसिक सफर को और यादगार बनाने के लिए खेल जगत से लेकर सिनेमा जगत की हस्तियां पहुंची। जिनमें साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर, कोरियोग्राफर फराह खान, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, संगीतकार एआर रहमान सहित कई जानीमानी हस्तियां शामिल हुई।
सानिया के विदाई समारोह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। पार्टी के वीडियो में सानिया मिर्जा कई सेलेब्रिटीज संग पुष्पा मूवी के ‘ऊ अंटावा’ गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। पार्टी के इस वीडियो को बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें साइना नेहवाल, फरहान अख्तर और सानिया मिर्जा ‘ऊ अंटावा गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कोरियोग्राफर फराह खान सबको डायरेक्ट करती हुई नजर आ रही है।
सानिया मिर्जा की पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्रिटीज
Thanks for coming and more importantly dancing 😅 https://t.co/PuJoWrHCMS
— Sania Mirza (@MirzaSania) March 6, 2023
मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने सानिया मिर्जा फेयरवेल की फोटो शेयर की है। जिसमें सानिया मिर्ज़ा का बेटा भी नजर आ रहा है। सानिया मिर्जा की अच्छी दोस्त हुमा कुरैशी ने भी टेनिस स्टार संग अपनी फोटो शेयर की है।
हुमा कुरैशी ने सानिया संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,” युवा लड़के और लड़कियों तथा पूरी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा, मेरी दोस्त। यह एक और शानदार अध्याय की शुरुआत है। मैंने आपको पहली बार 2015 का विंबलडन जीतते हुए देखा था। ” इस तरह कई सेलेब्रिटीज ने सानिया मिर्ज़ा संग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। सानिया मिर्जा की फेयरवेल पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
RELATED POSTS
View all