Movie Article 15: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को पहले दिन ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी शुरू हो गए हैं।
Movie Article 15 ने बॉक्स ऑफिस पर की ज़बरदस्त कमाई
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘Article 15’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म का बजट 18 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म आर्टिकल 15 ने ज़बरदस्त ओपनिंग करते हुए 5.02 करोड़ रुपए की कमाई की है।
#Article15 has a decent Day 1… Gathered speed towards evening shows, after a dull start in the morning… Should witness an upward trend/substantial growth on Day 2… Metros are driving the biz and high-end multiplexes will contribute largely… Fri ₹ 5.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
फिल्म को ‘क्रिटिक्स’ ने भी अच्छे रिव्यु दिए हैं। आयुष्मान की फिल्म ‘बधाई हो ‘ और ‘अंधाधुन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
फिल्म की कहानी के अनुसार ,यूरोप में एक लंबा दौर बिताने के बाद अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। वे अपने देश की दिलचस्प कहानियों को अपने यूरोपीय दोस्तों को सुनाते हुए बहुत गर्व महसूस करते हैं। बाद में अयान की पोस्टिंग भारत के एक गांव में होती है।
- सलमान खान की फिल्म के लिए बेताब नजर आ रहे हैं लोग
- Jayeshbhai Jordar Trailer Out: रिलीज हुआ रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर
- पति पत्नी और वो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
- एमी जैक्सन को आई कांन्स फिल्म फेस्टिवल की याद
- हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame भारत में दोबारा हुई रिलीज
- Luv Ki Arrange Marriage: अवनीत कौर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, सनी सिंह के साथ फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में आएंगी नजर
जहां दो लड़कियों के रेप के बाद उन्हें पेड़ से लटका दिया जाता है।पुलिस प्रशासन इस केस को रफा-दफा करने का भरसक प्रयास करता है। अयान के लिए यह एक बड़ा झटका होता है। उसे अपने देश की एक अलग सच्चाई देखने को मिलती है ,लेकिन वो इस केस की तह तक जाता है और उसको कई कड़वी सच्चाईयों का सामना करना पड़ता है।

