Site icon www.4Pillar.news

मात्र 5 दिन में फिल्म कबीर सिंह हुई 100 करोड़ की क्लब में शामिल

संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित फिल्म कबीर सिंह ने ओपनिंग के पहले दिन 20.21 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ज़बरदस्त शुरूआत करते हुए रिलीज के दिन शाहिद कपूर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने रिलीज के दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित फिल्म कबीर सिंह ने ओपनिंग के पहले दिन 20.21 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ज़बरदस्त शुरूआत करते हुए रिलीज के दिन शाहिद कपूर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने रिलीज के दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

शाहिद कपूर,कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘कबीर सिंह 5 दिन में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की ज़बरदस्त कमाई का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते फिल्म की कमाई पर कोई खास असर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सलमान खान की फिल्म भारत के बाद कबीर सिंह इस साल की दूसरी शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म कबीर सिंह ने रिलीज के दिन शुक्रवार को 20.21 करोड़, शनिवार को 22.71 करोड़ , रविवार के दिन 27.91 करोड़, सोमवार के दिन 17.54 करोड़ और मंगलवार के दिन 16.53 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह 104.90 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है।

कबीर सिंह तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म को भारत में 3123 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। 100 की क्लब में सलमान खान की 4700 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म भारत ने चार दिन शामिल हुई थी। शाहिद कपूर की 3123 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह 5 दिन में शामिल हुई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 3600 स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद 7 दिन में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हुई। गुल्ली बॉय 8 दिन में और मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल 9 दिन में 100 करोड़ रुपए की कमाई में शामिल हुई थी।

Exit mobile version