ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर जादू अब भी बरकरार है। बिहार,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,गुजरात और महाराष्ट्र के बाद जम्मू-कश्मीर में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। हरियाणा सरकार ने फिल्म को ‘जीएसटी’ फ्री कर दिया है।
बिहार के गणितज्ञ ‘आनंद कुमार’ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ उनके जीवन के संघर्ष को दर्शाती है। आनंद कुमार बिहार के मशहूर कोचिंग सेंटर के संस्थापक हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन ने उनके किरदार को ज़बरदस्त तरीके से निभाया है।
वहीँ कमाई के मामले में फिल्म सुपर 30 ‘स्लो मोशन’ में आगे बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 75,58,00000 रुपए की कमाई की है। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 37,85,00000 रुपए की कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ,फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 22500000 रुपए ,शनिवार को 45000000 रुपए ,रविवार 55,000000 रुपए ,सोमवार 14,000000 रुपए ,मंगलवार को 13,50,0000 रुपए ,बुधवार को 14,50,0000 रुपए और गुरुवार को 14,00,0000 रुपए की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने तीसरे हफ्ते में अब तक 17,85,00000 रुपए की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म को टोटल कमाई 131,28,00000 रुपए की कमाई कर ली है।