Site icon 4PILLAR

Border 2 film box office collection: सनी देओल की बॉर्डर 2 की टोटल कमाई

Border 2 film box office collection

Border 2 film box office collection: बॉर्डर 2 फिल्म 1997 की क्लासिकल वॉर बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर 2 मूवी 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Border 2 film

बॉर्डर 2 भारतीय सेना की बहादुरी  पर आधारित देशभक्ति वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के इर्द गिर्द बुनी गई है। इसमें देशभक्ति के गाने और रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग हैं।

बॉर्डर 2 मूवी का बजट

सन्नी देओल की बॉर्डर 2 फिल्म का अनुमानित बजट 250 करोड़ रुपए के करीब है। जिसमें VFX,स्पेशल इफेक्ट्स और बड़े स्केल के दृश्य शामिल हैं। बजट में सितारों की फीस और प्रमोशन का खर्च भी शामिल है। मूल बॉर्डर टोटल 12 करोड़ में बनी थी। फिल्म का दूसरा वर्जन 3000 प्रतिशत ज्यादा महंगा है। स्टार्स की ऊंची फीस ने भी बजट को बढ़ाया है।

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट

Border 2 film में सन्नी देओल लीड रोल में हैं। जबकि वरुण धवन , दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे युवा स्टार प्रमुख भूमिकाओं ें हैं। 1971 के भारत-पाक वॉर पर आधारित फिल्म में भारतीय सेना, इंडियन एयरफोर्स और नेवी के जांबाजों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है।

बॉर्डर 2 के मुख्य कलाकार
Border 2 film box office collection

निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग सिंह की Border 2 film ने तीन दिन में box office collection के मामले में धमाल मचा दिया है। बॉर्डर 2 ने ओपनिंग डे पर 32.10 करोड़ रुपए की कलेक्शन के साथ शुरुआत। दूसरे दिन फिल्म ने 40.59 करोड़ रुपए की कमाई की। Border 2 film ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 57.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। बॉर्डर 2 फिल्म ने 3 दिन 129.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। Border 2 film 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेशन 200 करोड़ के करीब है।

Exit mobile version