4pillar.news

Army Day परेड में पहली बार पुरुषों के दल को लीड करेंगी कैप्टन तानिया शेरगिल

जनवरी 15, 2020 | by

Captain Tania Shergill will lead the men’s contingent for the first time in the Army Day parade

आज सेना दिवस है

कैप्टन तानिया शेरगिल खानदानी अफसर है

भारतीय सेना हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती है। 15 जनवरी 1949 को पहले फ़ील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने भारत के पहले कमांडर एंड चीफ़ के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

पुरे वर्ल्ड की तीसरी सबसे बड़ी सेना आज थल सेना दिवस मना रही है। हर साल 15 जनवरी को थल सेना दिवस के अवसर पर दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी डे परेड होती है। जिसे आर्मी के सभी कार्यक्रमों में सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है।

आज सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली आर्मी डे परेड में कुछ नई चीजें होने वाली हैं। इस परेड में पुरुषों के दल को कैप्टन तानिया शेरगिल (Captain Tania Shergill )लीड करेंगी। ऐसे करने वाली तानिया भारत के इतिहास में पहली महिला होंगी।

आपको बता दे, कैप्टन तानिया अपने परिवार में चौथी पीढ़ी की सेना की अफसर हैं। तानिया के पिता,दादा और पर दादा तक सेना में रह चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक में बी टेक कर चुकी तानिया ने साल 2017 में चेन्नई की अफसर ट्रेनिंग अकादमी ज्वाइन की थी।

तानिया इस साल की होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में पहली महिला परेड सहायक भी होंगी। इससे पहले साल 2019 की गणतंत्र दिवस परेड में पुरुषों के दल को आर्मी की अफसर कैप्टन भावना कस्तूरी पुरुषों के दल को लीड कर चुकी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all