केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आने वाली है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 1.5 लाख रुपए डाल सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी नौकरी करने वालों और पेंशन धारकों को काफी फायदा होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया 18 महीने के महंगाई भत्ते के एरियर को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। केंद्र सरकार एकमुश्त 150000 रुपए सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को देने जा रही है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि महंगाई भत्ते के एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकलेगा।
DA
नेशनल काउंसिल ऑफ़ जेसीएम के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि काउंसिल ने सरकार से मांग की है। जिसका अभी तक कोई हल नहीं निकला है। आपको बता दें, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी कर दिया था। इससे पहले 17 फ़ीसदी की दर से भुगतान हो रहा था। वहीं अक्टूबर महीने में तीन फीसदी और बढ़ाकर 31% कर दिया गया था। इसी साल एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो चुकी है।
केंद्रीय कर्मचारी संघ सरकार पर 18 महीने के बकाया एरियर के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। संगठनों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय की रूलिंग है कि वेतन और भत्ता कर्मचारियों का हक है। ऐसे में कर्मचारियों को 18 महीने के एरियर का लाभ भी मिल सकता है।
आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को महंगाई भत्ता और वह महंगाई राहत दिया जाता है। यह सरकारी कर्मचारियों के रहन-सहन को बेहतर करने के लिए दिए दिया जाता है। ये भत्ते सरकारी कर्मचारियों के पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिए जाते है। महंगाई भत्ता देने के पीछे का कारण कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर को बेहतर बनाना होता है।