Site icon www.4Pillar.news

COVID 19 टीकाकरण से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

पीएम नरेंद्र मोदी 16 जनवरी 2021 से देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। टीकाकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की पर्याप्त खेपें भेज दी गई हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 16 जनवरी 2021 से देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। टीकाकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की पर्याप्त खेपें भेज दी गई हैं।

भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण विश्व का सबसे बड़ा अभियान होगा। इस अभियान में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे।जिसमें हर केंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण होगा।केंद्र सरकार द्वारा खरीदे गए कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके की 1.65 करोड़ डोज उनके स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़ों के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आबंटित की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी प्रदेशों को वैक्सीन के बारे में सूचना जारी कर दी है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश

जो व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं,एचआईवी पॉजिटिव हैं या दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं, को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा सकता है ।

Exit mobile version