4pillar.news

दहेज, यौन उत्पीड़न के आरोप में मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ दायर की गई चार्जशीट

मार्च 14, 2019 | by

Chargesheet filed against Mohammed Shami on dowry, sexual harassment charges

क्रिकेटर मोम्मद शमी के खिलाफ मामला दर्ज़

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ चार्ज शीट दायर की गई है। उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए और 354-ए (दहेज उत्पीड़न,यौन उत्पीड़न) का आरोप लगाया गया है।

मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने चार्जशीट किया है। उन्होंने अलीपुरा पुलिस अदालत के समक्ष दस्तावेज जमा किए थे।

गत वर्ष,शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबधो को आरोप लगाया था। तेज गेंदबाज पर पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसने अपने पाकिस्तानी संपर्कों से पैसे लिए हैं। जिसकी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्र्ष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा जाँच की गई थी।

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्र्ष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा जाँच करने के बाद शमी को दोषी नहीं पाया गया था।
मोहम्मद शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली। इस सीरीज़ में भारत तीन-दो से हार गया था।

मोहम्मद शमी इस वर्ष जनवरी में भारत के सबसे तेज गति से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इन्होने न्यूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया।

 

RELATED POSTS

View all

view all