देश में कोविड महामारी का कहर जारी है। भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने वाली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा-हम टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सीएम केजरीवाल ने ट्विटर वीडियो जारी करते हुए कहा,” कोरोना वायरस की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। संक्रमण दर 1% से भी कम हो गई है।हर रोज जो मौत होती थी , उसमें काफी कमी आई है। हमें और भी कम करना है इन मौतों को। रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ। रिकवरी रेट काफी ज्यादा बढ़ गया है। जो लोग बीमार हो रहे थे वह ठीक होकर घर जा रहे हैं।”
“हमने,दिल्ली सरकार ने सब लोगों को वैक्सीन देने का पूरा इंतजाम कर लिया है। दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। केंद्र सरकार से वैक्सीन लेने के लिए, वैक्सीन को स्टोर करने के लिए और और लोगों को लगाने के लिए। केंद्र सरकार ने तीन प्रकार से लोगों का टीकाकरण करने की लिस्ट बनाई है। सबसे पहले वैक्सीन किन्हें दिया जाएगा? दवाई आएगी एकदम से उसकी इतनी प्रोडक्शन नहीं हो सकती कि सारे देश को एकदम दिया जा सके। उतनी क्षमता भी नहीं होगी तो वरीयता के तौर पर तीन किस्म की की लिस्ट बनाई गई है।” केजरीवाल ने कहा।
सबसे ज्यादा वरीयता का एरिया,हमारे डॉक्टर,हमारी नर्सें,हमारी पैरा मिलिट्री स्टाफ और हेल्थ केयर वर्कर को सबसे पहले वैक्सीन दिया जाएगा।दिल्ली में लगभग ऐसा अंदाजा है कि तीन लाख के करीब हेल्थ केयर वर्कर,फ्रंट लाइन वर्कर की संख्या लगभग 6 लाख है और तीसरा वर्ग में वो लोग आते हैं,जो 50 साल की उम्र के ज्यादा के हैं या फिर किसी बीमारी से ग्रस्त हैं।दिल्ली में ऐसे लोगों की संख्या 42 लाख के करीब है। 42 ,6 और 3 लाख लोगों को मिलाकर 51 लाख के करीब लोगों की वरीयता की सूचि में रखा जायेगा।-केजरीवाल ने कहा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा ,” 51 लाख लोगों को दो डोज लगाने के लिए एक करोड़ 2 लाख डोज की जरूरत पड़ेगी पहली वरीयता में लोगों को डोज देने के लिए।हमार्रे पास अभी 74 लाख डोज का भंडारण करने की क्षमता है।अगले हफ्ते के अंदर हमारे पास एक करोड़ 15 लाख डोज का भंडारण करने की क्षमता होगी,जिसपर बड़ी तेजी से काम चल रहा है।”
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More