4pillar.news

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुरू की ‘खेला होबे’ योजना,देखें वीडियो

अगस्त 2, 2021 | by

West Bengal CM Mamata Banerjee launched ‘Khela Hobe’ scheme, watch video

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप विश्वास करें या ना करें खेला होबे का नारा अब बहुत लोकप्रिय हो गया है। यह नारा अब संसद में भी गूंजने लगा है। खेला होबे  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फुटबॉल को ड्रिबल भी किया ।

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार के दिन कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में “खेला होबे” योजना की शुरुआत की है। इस योजना का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि है हर वर्ष 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में मनाया जाएगा।ममता बनर्जी ने कहा कि अभी खेला कम हुआ है। हर स्टेट में खेला होगा।  यह संसद से लेकर राजस्थान दिल्ली गुजरात और देश के सभी हिस्सों में बहुत पॉपुलर हो गया है।

नेताजी इनडोर स्टेडियम में “खेला होबे” योजना की शुरुआत की

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि 16 अगस्त को ईडन गार्डंस में वर्ष 1980 के खेल के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें 16 फुटबॉल दर्शकों की मौत हो गई थी। फुटबॉल प्रशंसकों की याद में हर वर्ष खेला होबे  दिवस 16 अगस्त को मनाया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि यह दिन, समर्पित करने से खेल भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि कई स्टेडियम का निर्माण, जीर्णोद्धार, मल्टी जिम ,इंडोर स्टेडियम निर्माण किया जाएगा। 500000 रूपये का अनुदान 25,000 क्लबों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा मैंने कम्युनिटी पुलिस प्रोग्राम में हजारों लड़के लड़कियों की मदद की है। राज्य भर में कोचिंग क्लबों की मदद की गई है। आईएफए के अधीन आने वाले 300 क्लबों को फुटबॉल दिया जाएगा।

माओवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को नौकरियां दी

खेला होबे कार्यक्रम के मौके पर ममता बनर्जी ने माओवादी हमले में मारे गए लोगों के भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि माओवादियों द्वारा मुख्यधारा में लौटने पर उनमें से 220 को विशेष होमगार्ड के रूप में तैनात किया गया है। अब तक 2000 लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. जिनमें 1300 पूर्व माओवादी और 500 से अधिक ऐसे लोग हैं जिनके परिवार के सदस्य माओवादी हमलों में मारे गए थे।

RELATED POSTS

View all

view all