Press "Enter" to skip to content

मुफ्त के चक्कर में दिल्ली सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था खराब कर ली: सीएम खट्टर

Last updated on 23/08/2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम केजरीवाल द्वारा दिल्ली में मुफ्त दी जा रही सुविधाओं को लेकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि हरियाणा आत्मनिर्भरता के पांच मापदंडों में सिर्फ प्रदर्शन करने वाला है और राज्य की अर्थव्यवस्था दिल्ली की तुलना में बेहतर है। दिल्ली सरकार ने मुफ्त देकर अपनी अर्थव्यवस्था को खराब कर लिया है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के अनुसार भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के टारगेट को प्राप्त करने के लिए ‘आत्मनिर्भर हरियाणा’ की दिशा में अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। खट्टर ने कहा कि आत्मनिर्भर हरियाणा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए हम हरियाणा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, प्रणालियों में सुधार, बुनियादी ढांचे में सुधार जनसांख्यिकी की और निवेश आकर्षित करने सहित आत्मनिर्भरता के लिए पांच मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इनमें से हरियाणा अर्थव्यवस्था के मामले में देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है। हरियाणा की अर्थव्यवस्था देश की राजधानी दिल्ली से बेहतर है। जबकि दिल्ली राज्य की आय अच्छी है लेकिन उन्होंने मुफ्त के चक्कर में अपनी अर्थव्यवस्था को खराब कर लिया है। हम हरियाणा में अपने नागरिकों को जिम्मेदार बना रहे हैं ।

खट्टर ने कहा उद्यमी अपनी इकाइयों में 100000 रूपये से कम वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को भी रोजगार में वरीयता दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में लगभग 1500 स्टार्टअप को समर्थन दिया गया है और 4000 आवेदन प्रक्रिया अधीन हैं। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हर साल 500000 रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *