Coach Randhir Singh: Pawan Sehrawat को उनकी टीम तमिल थलाइवाज ने अनुशासनात्मक कारणों से रिलीज कर दिया था।अब कोच रणधीर सिंह ने पवन के समर्थन में वीडियो जारी कर अपनी बात रखी।
Pawan Sehrawat का पूरा मामला क्या है ?
पवन सेहरावत Pro Kabaddi League के सबसे सफल और महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं।उन्होंने पिछले दो सीजन तेलुगु टाइटंस के साथ बिताए। PKL Season 12 से पहले उन्हें तमिल थलाइवाज ने नीलामी में खरीदा था। पवन को टीम का कप्तान बनाया गया। उन्होंने सीजन के शुरूआती तीन मैच खेले।
Coach Randhir Singh:पवन सेहरावत को तमिल थलाइवाज ने किया रिलीज
13 सितंबर को तमिल थलाइवाज ने सोशल मीडिया पर एक ब्यान जारी कर Pawan Sehrawat के टीम से रिलीज होने की जानकारी दी। टीम ने पवन को बाहर करने का कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया। टीम ने अपने बयान में कहा कि अब पवन सेहरावत सीजन के बाकि मैच नहीं खेलेंगे।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,”पवन सेहरावत को अनुशासनात्मक कारणों से घर भेज दिया गया है। यह फैसला टीम के कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुसार लिया गया है। ”
पवन सेहरावत के खिलाफ क्यों की गई कार्रवाई (संभावित कारण )
रिपोर्ट के अनुसार, पवन सेहरावत और टीम मैनेजमेंट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कुछ सूत्रों के अनुसार कप्तान पवन सेहरावत और कोच संजीव बाल्यान के बीच मतभेद थे। पवन ने खुद अपने ब्यान में “एक खास आदमी” का जिक्र किया है।
Coach Randhir Singh: पवन सेहरावत का ब्यान
तमिल थलाइवाज से रिलीज के एक दिन बाद पवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। पवन ने कहा ,”मैं भारतीय टीम से हूँ। मैं अनुशासन जानता हूँ। मेरे खिलाफ लगे आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है तो मैं कबड्डी खेलना छोड़ दूंगा। मैं इस बात पर कायम हूँ। ”
Coach Randhir Singh सेहरावत का पवन को समर्थन
रणधीर सिंह सेहरावत (Coach Randhir Singh) पवन के कोच और मेंटर हैं। उन्होंने पवन को 17 साल की उम्र से ही ट्रेनिंग दी। रणधीर सिंह बेंगलुरु बुल्स के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। पवन ने भी इसी टीम के साथ अपने PKL करियर की शुरुआत की थी। जनवरी 2025 में बेंगलुरु बुल्स ने रणधीर सिंह को रिलीज कर दिया था।
पवन सेहरावत का समर्थन करते हुए Coach Randhir Singh ने कहा ,” पवन को टीम में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। उसके सामने अभी खेलने का लंबा समय है। वह नेशनल टीम का खिलाडी है और अनुशासन अच्छी तरह से जानता है। वह अनुशासनहीन हो ही नहीं सकता। ”
रणधीर सिंह ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा ,” पिछले साल ही मैंने पवन की एक गलती पर उसको थप्पड़ मार दिया था। उसने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी। अगर वह अनुशासनहीन होता तो बदतमीजी करता। मैं तमिल थलाइवाज से पवन को खेलने का मौका देने की अपील करता हूँ। ”