4pillar.news

भारत में कोरोना वायरस केस 27 लाख पार,अब तक 51797 मरीजों की मौत,देखें रिपोर्ट

अगस्त 18, 2020 | by

Corona virus cases cross 27 lakhs in India, 51797 patients have died so far, see report

कोरोना वायरस महामारी देश में विकराल रूप धारण करती जा रही है। पिछले 14 दिनों से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले भारत में सामने आ रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस महामारी का फैलाव बहुत ज्यादा हो रहा है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश है ,जहां कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। कोरोना बीमारी के कारण देश में अब तक 51797 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 18 अगस्त 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामले 2702742 हो चुके हैं। जिनमें से 673166 सक्रिय मरीज हैं और 51797 की मौत हो चुकी है। वही भारत में कोरोना वायरस महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब 1977779 मरीज इस महामारी को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 55,079 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में देश भर में 876 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 17 अगस्त तक देशभर में कुल 30941264 कोरोना सैंपल लिए गए। अकेले 17 अगस्त को 899,864 कोरोना नमूने लिए गए। इन्ही कोरोना सैंपल में 55079 नए मामले सामने आने की पुष्टि हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all