Coronavirus: EPFO ने 65 लाख पेंशनधारकों की पेंशन का समय पर भुगतान करने का दिया निर्देश
मार्च 24, 2020 | by pillar
सोमवार के दिन कर्मचारी भविष्य निधि फंड संगठन से Coronavirus महामारी को देखते हुए कर्मचारी पेंशन योजना के तहत आने वाले 65 लाख पेंशनधारकों को समय पर मासिक पेंशन देने के निर्देश दिए हैं।
भविष्य निधि संगठन EPFO ने सोमवार को कहा कि उसने Coronavirus महामारी को देखते हुए कर्मचारी पेंशन योजना के तहत आने वाले सभी 65 पेंशनभोगियों को समय पर मासिक पेंशन का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
श्रम मंत्रालय के बयान अनुसार ,कोरोनावायरस(Coronavirus) महामारी को देखते हुए देश के सभी हिस्सों में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस स्थिति में किसी भी पेंशनर को परेशानी न हो इसके लिए केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त EPFC ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय 120 कार्यालयों को पेंशनभोगियों के ब्यौरे और पेंशन राशि को 25 मार्च तक मिलान करने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त EPFC ने पेंशन बैंकों को पहले ही भेज देनी चाहिए ताकि पेंशनर को समय भुगतान किया जा सके। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के इस फैसले के बाद देश के 65 लाख पेंशनधारकों को समय भुगतान होने से लाभ मिलेगा।
RELATED POSTS
View all