Coronavirus संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले, देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

Coronavirus Updates In India : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। भारत में COVID-19 के कारण अब तक 26816 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus report

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 19 जुलाई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार ,देश में Coronavirus संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1077,618 हो गई है।

Coronavirus संक्रमण के कुल मामले

इसी रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 26816 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे देश में कोविड-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 373,379 हैं। वहीँ 677,423 मरीज कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं। पिछले एक दिन में 38902 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसी समय में 543 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

ICMR की रिपोर्ट के अनुसार भारत में रिकवरी और पॉजिटिविटी रेट बढ़ गए हैं। देश में रिकवरी रेट यानि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत 62.86 हो गया है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 11 फ़ीसदी के करीब पहुंच गया है।

वहीँ, सबसे ज्यादा मौतों वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 144 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीँ कर्नाटक में 98 ,तमिलनाडु में 88 ,उत्तर प्रदेश में 52 और दिल्ली में 26 लोगों की इस खतरनाक महामारी coronavirus के कारण मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हुए 1 मिलियन पार

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top