Site icon 4PILLAR.NEWS

क्रिकेटर हरभजन सिंह का Thalaiva अवतार, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

Harbhajan Tweet: हरभजन सिंह; हर किसी को अपने ज्ञान पर घमंड है

क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह अब कॉलीवुड में किस्मत आजमाने वाले है। भज्जी पाजी का सुपर स्टार गान वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चूका है।

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजनं सिंह का नया अवतार देखने को मिला है। कुछ ही देर पहले उनका एक यूट्यूब वीडियो रिलीज हुआ है। जिसमें क्रिकेटर रजनीकांत स्टाइल में नजर आ रहे हैं। हरभजन सिंह का Superstar Anthem रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है।

https://youtu.be/7QozH8mtTFo

दरअसल हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो को साझा किया है। वीडियो में हरभजन सिंह, अर्जुन, लोसलिया मारियानेसन, सतीश को दिखाया गया है। गीत हेमचंद्र द्वारा गाया गया है और संगीत डी.एम. उधय कुमार का है । गाने के बोल रूचि छारिया ने लिखे हैं। देखें वीडियो। 

ये भी पढ़ें : शाहिद अफरीदी ने दिया पीएम मोदी के खिलाफ बयान-हरभजन सिंह बोले हद में रहो,आज के बाद …

Exit mobile version