Gujarat: CRPF जवान ने लिव-इन पार्टनर ASI अरुणाबेन को मौत के घाट उतारा

ASI Arunaben: गुजरात के कच्छ जिले के अंजार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक CRPF जवान ने अपनी लिव-इन पार्टनर अरुणाबेन को गला दबाकर मार दिया।

ASI Arunaben मर्डर केस

गुजरात के अंजार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान दिलीप डांगचिया ने अपनी लिव इन पार्टनर अरुणाबेन नटुभाई जादव की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार रात को हुई। इसके बाद दिलीप ने शनिवार सुबह को अंजार पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसी थाने में अरुणा असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं। घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।

घटना का विवरण

यह वारदात अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में स्थित अरुणाबेन के घर पर शुक्रवार देर रात हुई। आरोपी दिलीप डांगचिया CRPF में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी पोस्टिंग मणिपुर में है। वह छुट्टी पर कच्छ आया था।

25 वर्षीय अरुणाबेन नटुभाई जाधव गुजरात पुलिस में ASI के पद पर तैनात थी। उसकी ड्यूटी अंजार पुलिस थाने में थी, जहां आरोपी ने सरेंडर किया। अरुणा मूलरूप से सुरेंद्र नगर के देवराड़ा की रहने वाली थी।

मामले में पुलिस का ब्यान

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को दिलीप और अरुणा के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। अंजार संभाग के DSP मुकेश ने बताया कि बहस के दौरान अरुणा ने दिलीप मां के बारे में अपमानजनक बातें कहीं थी। जिससे गुस्से में आकर दिलीप ने अरुणा का गला घोंट दिया। हत्या के बाद शनिवार सुबह को दिलीप अंजार पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

दिलीप डांगचिया और अरुणाबेन नटुभाई जाधव की मुलाकात 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों अंजार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों अपनी शादी की योजना बना रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई

अंजार पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर ए. आर.  गोहिल मामले की जांच कर रहे हैं। सभी सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। अरुणा के परिवार वालों को घटना के बारे में इन्फॉर्म कर दिया गया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top