4pillar.news

भारत में COVID 19 संक्रमण के दैनिक आंकडे घटे

अक्टूबर 17, 2021 | by pillar

COVID 19 In India

COVID 19 In India: देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह से हर रोज COVID 19 संक्रमण के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14146 नए मामले दर्ज हुए हैं।

चीन की वुहान लैब में हुई कोरोना वायरस की उतपत्ति या फिर चमगादड़ से ? इस सवाल को लेकर WHO के ऊपर बढ़ने लगा जवाब तलाशने का दबाव

COVID 19 की दूसरी लहर के शुरू में हर रोज संक्रमण के मामले चार लाख तक दर्ज हुए थे। अब कोरोना दम तोड़ता जा रहा है। बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़े 20 से कम या इसके आसपास दर्ज हो रहे हैं।

COVID 19 के ताजा आंकड़े

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 17 अक्टूबर रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 14146 दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 19788 कोरोना की चपेट में आ चुके लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 144 कोरोना मरीजों की जान गई है।

COVID 19 के एक्टिव केस

वहीं कुल मामलों के बारे में बात करें तो देश में इस समय 34067719 कोरोना महामारी से ग्रसित हो चुके हैं। जिनमें से 195846 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात ये है कि 33419749 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में जब से कोविड महामारी फैली है तब से लेकर 16 अक्टूबर 2021 तक 452124 मरीजों की जान जा चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all