4pillar.news

कोरोना संक्रमण के मामले घटे मौतें बढ़ी,पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले और 302544 मरीज ठीक हुए

मई 24, 2021 | by

Corona infection cases decreased, deaths increased, 2.22 lakh new cases and 302544 patients were cured in the last 24 hours

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कुछ कम होता हुआ नजर आ रहा है । हालांकि हर रोज के सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस महामारी के कारण मौत के मामले बढ़ रहे हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 24 मई सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 4454 लोगों की मौत हो चुकी है । जिसके बाद अब तक पुरे देश में कोरोना महामारी के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 303720 हो गई है ।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संकम्रण के 222315 नए केस दर्ज हुए हैं । बीते 24 घंटों में यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक 302544 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं । इस हिसाब से कोरोना संक्रमित होने के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है । जिसके बाद देश भर में कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 23728011 हो गई है ।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 26752447 हैं । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 2720716 है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 23728011 है ।वही इस महामारी के कारण अब तक 303720 लोग अपनी जान गवा चुके हैं ।

वहीँ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश में 23 मई तक 330536064 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 1928127 कोरोना सैंपल टेस्ट 23 मई को लिए गए हैं ।

गौरतलबहै मई महीने के शुरुआत में हर रोज के कोरोना संक्रमण के मामले 4 लाख से भी ज्यादा आ रहे थे । जबकि अब 2 से ढाई लाख के बीच में संक्रमण के से आ रहे हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all