Kaalidhar Laapata Movie:दैविक बाघेला ने निभाया अभिषेक बच्चन से बेहतर किरदार

Kaalidhar Laapata movie में मुख्य किरदार Abhishek Bachchan ने निभाया लेकिन Daivik Baghel का रोल बेहतर रहा। दैविक ने बल्लू और अभिषेक ने कालीधर का रोल किया।

Kaalidhar Laapata movie Review और स्टोरी

अभिषेक बच्चन, निमरत कौर, जीशान अयूब और दैविक बाघेला स्टारर कालीधार लापता मूवी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। यह तमिल फिल्म केडी ( Karuppu Durai) का अभिकारिक हिंदी वर्जन है। फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है, जो रिश्तों की गहराई समझाती है। Kalidhar Lapata movie की कहानी ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें हास्य, ड्रामा सस्पेंस और भावनाओं का मिश्रण है।

कालीधर लापता फिल्म की कहानी।

Kaalidhar Laapata movie में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक बुजुर्ग का किरदार निभाते हैं। जिसे भूलने की बिमारी है। जब उसके परिवार को उसकी बीमारी के बारे में पता चलता है तो परिवार वाले उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने की कोशिश करते हैं। परिवार वाले उसे कुंभ मेले में छोड़ आते हैं। परिवार वालों का ऐसा मानना था कि वह कभी घर वापस नहीं लौट पाएगा।हालांकि, कालीधर की मुलाकात एक 8 साल के बच्चे बल्लू ( दैविक बघेला से होती है।

बल्लू अनाथ होता है और फल व अन्य छोटे मोटे काम कर अपना गुजारा करता है। बल्लू और कालीधर के बीच एक अनोखी दोस्ती हो जाती है। जो कालीधर बेरंग जिंदगी में रंग भर देती है। दोस्ती के दौरान बल्लू कालीधार को छोटी छोटी चीजों में खुशी तलाशना सिखाता है। कालीधर जो अपने रिश्तों से थक चूका है, बल्लू के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करता है। वह उन चीजों को करता है,जो उसने पहले कभी नहीं की। जैसे अपनी इच्छाओं को पूरा करना। इसी तरह पूरी फिल्म की कहानी का केंद्र बल्लू और कालीधर के बीच रहता है।

क्यों देखें कालीधर लापता फिल्म ?

यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल को छू लेती। फिल्म के साधारण किरदारों के जरिए जिंदगी की गहरी सीख मिलती है। अभिषेक और दैविक की जोड़ी दर्शकों के दिलों को छू लेती है। दर्शकों का ऐसा मानना है कि अभिषेक बच्चन तो एक बड़े कलाकार हैं, उनका रोल पसंद आएगा ही लेकिन बाल कलाकार दैविक ने फिल्म में जान फूंक दी है। कुल मिलकर फिल्म में अभिषेक बच्चन के किरदार से ज्यादा दैविक बाघेला के रोल की तारीफ हो रही है।

कालीधर लापता फिल्म के बारे में कुछ ख़ास बातें
  • स्टार कास्ट : अभिषेक बच्चन बुजुर्ग कालीधर के रोल में
  • दैविक बाघेला : 8 वर्षीय बाल कलाकार
  • निमरत कौर: फिल्म में अहम लेकिन छोटी भूमिका
  • जीशान अयूब: सुबोध, एक पुलिस वाला
फिल्म के निर्माता-निर्देशक

ये फिल्म 4 जुलाई को Zee5 OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। Kalidhar Lapata movie का निर्देशन मधुमिता सुंदरमन ने किया है। फिल्म के निर्माता, जी स्टूडियो, निखिल अडवाणी और एम्मे एंटरटेनमेंट हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top