दंगल गर्ल गीता फोगट बनी मां, नवजात बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल

गीता फोगट के बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल।

बहन बबीता फोगट ने दी बधाई।

साल 2010 में गीता फोगट ने जीता था गोल्ड मैडल।

कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाली दंगल गर्ल गीता फोगट मंगलवारके दिन मां बन गई हैं। गीता फोगट के घर बेटा पैदा हुआ है। अपने नवजात बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बहुत ज़बरदस्त बात लिखी है।

महिला रेसलर गीता फोगट मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। गीता फोगट ने अपने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन भी दिया है।

https://twitter.com/geeta_phogat/status/1209478200004239362

गीता फोगट ने ट्विटर पर लिखा ,” बेटा तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है। हम अब प्यार में हैं। बच्चे को जन्म देने के अनुभव को बयान नहीं किया जा सकता है। ” इस तरह गीता फोगट ने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है।

https://twitter.com/BabitaPhogat/status/1209485491206156288

बच्चे के जन्म पर गीता फोगट की बहन बबीता फोगट ने भी उनको बधाई दी है। बबीता फोगट ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा ,” बहन तुम्हें बच्चे की मां बनने पर बधाई। आशा करती हूं कि बच्चे की लंबी उम्र हो और जिंदगी खुशहाली से भरी रहे। उसे दुनिया प्यार करे। तुमने अपनी परंपरा को बच्चे में उतार दिया है। “

आपको बता दें, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ भी गीता फोगट और उनकी बहन बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है। गीता फोगट ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ शो में भी हिस्सा ले चुकी है। गीता फोगट कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में गोल मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी।

ये भी पढ़ें : – शिल्पा शेट्टी का मेकअप वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल,आप भी देखें

Photos:बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के खास अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

सारा अली खान से फैन ने मांगा ऑटोग्राफ तो अभिनेत्री ने लगाया गले,देखें वायरल वीडियो

Video:टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने बहन की शादी में किया ज़बरदस्त डांस,वीडियो खूब रहा है वायरल

दिशा पटानी की ब्लैक बिकनी फोटो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें

देसी क्वीन सपना चौधरी ने घूंघट गाने पर मचाया धमाल

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हेयर स्टाइल पर पति रणवीर सिंह ने किया बहुत प्यारा कमेंट

Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बिकनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version