भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज में दीपक हुड्डा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला विकेट लिया है। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों में शानदार 29 रन की पारी खेली।
दीपक हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच से डेब्यू किया। पहले एकदिवसीय मैच में दीपक हुड्डा ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए 32 गेंद पर 26 रन बनाए थे। वही दूसरे वनडे मैच में हुड्डा ने बल्लेबाजी के दौरान 25 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला विकेट भी हासिल किया।
युवा खिलाड़ी हुड्डा ने लिया पहला विकेट
दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज की पारी के 31 ओवर में कैरेबियन बल्लेबाज ब्रुक्स को आउट कर अपने करियर का पहला विकेट हासिल किया है। ब्रुक्स ने हुड्डा की गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की जिस को सूर्यकुमार यादव ने लपक लिया। अपने क्रिकेट करियर का पहला विकेट लेने के बाद हुड्डा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाकर काफी भावुक हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हुड्डा और कोहली के इस जश्न को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं ।
कोहली ने लगाया गले
इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने जिस अंदाज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को विकेट लेने के बाद गले लगाया उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना खुश है। दीपक के द्वारा मनाए गए जश्न को देखकर यह समझा जा सकता है कि वह अपने इस क्षण में कितने खो गए हैं। आपको बता दें पहले एकदिवसीय मैच के दौरान विराट कोहली ने दीपक हुड्डा को कैप पकड़ाया था।
ट्वीट कर जताई ख़ुशी
ऐसे में जब दूसरे एकदिवसीय मैच में कोहली ने उन्हें विकेट लेने के बाद गले लगाया तो दीपक के चेहरे पर भावुकता साफ नजर आ रही थी। अपना पहले वनडे मैच खेलने के बाद दीपक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था,” अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर सचमुच सम्मान और गर्व महसूस कर रहा हूं। विराट कोहली भैया से कैप हासिल करना मेरे लिए बहुत खास और सपना सच होने जैसा है। जो इस यात्रा से जुड़े है उन सभी का धन्यवाद।”
प्रातिक्रिया दे