Iqra Hasan Deepfake Video: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन का एक डीपफेक वीडियो विवाद के कारण चर्चा में है। मामला हरियाणा के नूंह जिले का है।
Iqra Hasan Deepfake Video Viral
हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका गांव के दो नाबालिग युवकों समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के एक डीपफेक अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना 30 जून की है। दोनों युवकों ने इकरा हसन का फर्जी और आपत्तिजनक वीडियो बनाया और इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
कैसे बनाया गया इकरा हसन का आपत्तिजनक वीडियो ?
नूंह के दो नाबालिग लड़कों ने यूपी समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन का एआई वीडियो बनाया। इस वीडियो में एक युवक को इकरा हसन के साथ आपत्तिजनक हालत मेनड दिखाया गया। इतना ही नहीं दोनों युवकों ने ‘इकरा हसन चौधरी एमपी’नाम का एक फेसबुक पेज बनाया और एआई वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। बाद में, जांच में पता चला कि दोनों युवकों फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए फेसबुक पर ये वीडियो अपलोड किया था।
फेक वीडियो पर इकरा हसन की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद इकरा हसन ने इसे गंभीरता से लिया और नूंह जिले की कांग्रेस महिला अध्यक्ष रजिया बानों को फोन पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए क़ानूनी कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि बाद में दोनों युवकों द्वारा माफ़ी मांगने के बाद उन्हें माफ़ कर दिया।
दोनों ने पंचायत के सामने मांगी माफी
सोमवार देर शाम को गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों नाबालिग युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली। उनके परिवार वालों ने भी माफी मांगी और भविष्य ऐसी गलती दोबारा न दोहराए जानें का आश्वासन दिया। इसके बाद इकरा हसन ने गांव और समाज की अपील पर दोनों को माफ़ कर दिया।
पुलिस में शिकायत और जांच
Iqra Hasan Deepfake Video: सांसद के समर्थक इमरान नदवी ने शामली पुलिस और यूपी पुलिस को ट्विटर पर टैग कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। डीजीपी यूपी के निर्देश के बाद शामली पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा कि दोषियों को कानूनी सजा दी जाएगी।
पहले भी वायरल हो चुके हैं डीपफेक वीडियो
इकरा हसन (Iqra Hasan Deepfake Video) पहली महिला या सांसद नहीं हैं, जिनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ हो। उनसे पहले रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, ऐश्वर्य राय समेत कई अभिनेत्रियां डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। इसी कड़ी में रतन टाटा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई जानी मानी हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं।