बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स ऐप्स मामले के मुख्य आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने मानवता के आधार पर सोमवार के दिन जमानत दे दी है।  Bulli Bai एप केस के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई और Sulli Deals के डेवलपर औंकारेश्वर ठाकुर को कोर्ट शर्तों के साथ जमानत दी है। 

Bulli Bai , Sulli Deals Apps मामले के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई और औंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली कोर्ट ने मानवीय आधार पर दी जमानत

बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स ऐप्स मामले के मुख्य आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने मानवता के आधार पर सोमवार के दिन जमानत दे दी है।  Bulli Bai एप केस के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई और Sulli Deals के डेवलपर औंकारेश्वर ठाकुर को कोर्ट शर्तों के साथ जमानत दी है।

बिश्नोई और ठाकुर को मिली जमानत

सोशल मीडिया पर महिलाओं के नीलामी करने वाली एप्स के मुख्य आरोपियों को दिल्ली की एक अदलात ने सोमवार के दिन जमानत दे दी है। अदालत ने दोनों आरोपियों को सशर्त जमानत दी है। अदालत के मानना है कि दोनों आरोपी पहली बार के अपराधी हैं और लगातार जेल में रहना उनके भविष्य के लिए हानिकारक होगा। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जमानत देते समय सख्त शर्तों का पालन करने के लिए निर्देश दिया है। ताकि , वे किसी गवाह को धमका न सकें और सबूतों को नष्ट न कर सकें।

बुल्ली बाई ऐप मामले में मुंबई पुलिस साइबर सेल ने बेंगलुरु से 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया

अदालत ने इन शर्तों के साथ दी जमानत

अदालत ने जमानत देते समय दोनों आरोपियों से कहा कि वे किसी भी पीड़ित व्यक्ति से संपर्क न करें , डराने धमकाने की कोशिश न करें और पीड़ितों को प्रेरित करने का प्रयास न करें। कोर्ट ने कहा कि आरोपी व्यक्ति सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा। जाँच अधिकारी को अपना एड्रेस और संपर्क का साधन प्रदान करेगें। अपना फोन चालू रखेंगे और आरोपी देश छोड़कर नहीं जाएंगे। अदालत ने कहा कि दी गई तारीखों पर कोर्ट के सामने पेश होंगे। जमानत पर रहते हुए कोई दूसरा अपराध नहीं करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने Sulli Deals और Bulli Bai App मामले के मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर और नीरज बिश्नोई के खिलाफ दाखिल की चार्ज शीट

क्या है मामला ?

बता दें , सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई एप के जरिए कुछ महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था। इन दोनों एप्स पर महिलाओं की काल्पनिक नीलामी की जाती थी। मुस्लिम महिलाओं के सोशल मीडिया एकाउंट्स से उनकी फोटोज को गलत तरीके से उठाकर इन दोनों एप्स पर अपलोड किया जाता था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *