दिल्ली पुलिस ने कारवां के पत्रकार अहान पेनकर को रिपोर्टिंग के दौरान बुरी तरह पीटा

Ahan Penkar: दिल्ली पुलिस ने द कारवां इंडिया के पत्रकार अहान पेनकर को उस समय बुरी तरह पीटा जब वह उत्तरी दिल्ली में एक किशोरी के रेप और मर्डर पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।

Ahan Penkar को रिपोर्टिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने बुरी तरह पीटा

भारत की प्रतिष्ठीत पत्रिकाओं में से एक ‘द कारवां इंडिया’ के पत्रकार अहान पेनकर को दिल्ली पुलिस ने उस समय बुरी तरह पीटा ,जब वह नार्थ दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप और हत्या मामले पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। कारवां के एक ट्वीट के अनुसार एसीपी अजय कुमार ने मॉडल टाउन स्टेशन परिसर में पत्रकार को लातें और घुसे मारे। जिस समय दिल्ली पुलिस अहान पेनकर को पीट रही थी ,उस समय उसने बार-बार पुलिस को बताया कि वह एक पत्रकार है और उसने अपना आईकार्ड भी दिखाया।

ये घटना उस समय की है जब युवती के गैंगरेप और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर छात्र और कार्यकर्ता मॉडल टाउन थाने के बाहर इकट्ठा हुए थे।

द कारवां के पत्रकार अहान पेनकर ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

आपको बता दें, द कारवां इंडिया वही पत्रिका है ,जिसने जस्टिस एचएस लोया मामले में वर्तमान गृहमंत्री अमित के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

B H Loya: जहर से हुई थी सीबीआई जज बी एच लोया की मौत

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top