COVID 19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च 2021 तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है ।
विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च 2021 तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है । ड्ग्स ने यह जानकारी ट्विटर पर एक सर्कुलर साझा करते हुए यह जानकारी दी है । गुजरात के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर हरियाणा पर: सुरेंद्र राठी
आपको बता दें , साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 23 से अंतरराष्ट्रीय उड़ान ( International Flights ) संचालन को निलंबित किया था । यह पाबंदी 28 फरवरी तक थी । जिसको विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है । डीजीसीए ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है और उड़ानों पर प्रतिबंध को एक महीने तक बढ़ा दिया ।
ड्ग्स ने शुक्रवार की शाम को इस मामले में दिशा निर्देश जारी किए हैं । संबंधित महानिदेशालय के नए दिशा-निर्देश अनुसार , भारत से और भारत के लिए अनुसूचित यात्राओं को 31 मार्च 2021 की रात 11 बज्रकर 59 मिनट तक के लिए निलंबित किया गया है । हालांकि की डीजीसीए ने यह भी कहा है कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को यात्रा की अनुमति दी जा सकती है ।
प्रातिक्रिया दे