Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई हेमा मालिनी, सनी-बॉबी और ईशा देओल ने भी किया पापा को याद 

Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। वहीं आज उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर…

हिंदी सिनेमा में ही-मैन के नाम से मशहूर रहे अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके स्वर्गवास से उनकी पूरी फैमिली को बड़ा झटका लगा है। वहीं आज 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी है। अगर वे आज जिंदा होते तो अपना 90वां जन्मदिन (Dharmendra 90th Birth Anniversary) मना रहे होते। वहीं एक्टर की जयंती पर उनकी पूरी फैमिली ने उन्हें याद किया है।

Dharmendra 90th Birth Anniversary पर हेमा मालिनी का पोस्ट

धर्मेंद्र की पत्नी,अभिनेत्री व नेत्री हेमा मालिनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। हेमा ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने दिवंगत पति के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “धर्म जी, हैप्पी बर्थडे माई डियर हार्ट। दो हफ्तों से ज्यादा समय बीत चूका है जब आप मेरा दिल तोड़कर चले गए थे। धीरे-धीरे अपने टुकड़ों को समेटते हुए अपनी लाइफ को फिर से बनाने की कोशिश में जुटी हूँ, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारे साथ बीते जीवन की खुशनुमा यादें कभी नहीं मिट सकती और उन पलों को दोबरा जीने से मुझे बहुत खुशी और सुकून मिलता है।

हमने जो भी साल साथ में बिताए और हमारी दो प्यारी बेटियाँ जिन्होंने एक दूसरे के लिए हमारे प्यार को और भी मजबूत किया, के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूँ। आज आपके जन्मदिन पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि वे आपको खुशी और शांति पर पर प्रदान करें, जो आप अपनी विनम्रता, अच्छाई और मानवता के प्रति प्रेम के लिए पूरी तरह से हकदार है। हैप्पी बर्थडे डियर लव।”

Dharmendra 90th Birth Anniversary

सनी देओल ने पापा के बर्थडे पर लुटाया प्यार

वहीं धर्मेंद्र के बड़े बेटे व अभिनेता सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। सनी ने अपने पिता का एक अनदेखा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्हें खूबसूरत वादियों के बीच हँसते-मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ है, मेरे अंदर है। लव यू पापा, मिस यू।”

बॉबी देओल ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

बॉबी देओल ने भी अपने पिता के जन्मदिन पर (Dharmendra 90th Birth Anniversary)  एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। बॉबी ने अपने पापा संग एक प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धर्म, आपकी सोच में ये लिख रहा हूँ। दुनिया में इतना प्यार नहीं, जितना आपने हम सभी को दिया। हर मुस्कराहट, हर टपकते आंसू में साथ निभाया। हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया, उस तरह से जैसे हम सबके धर्म कर सकते थे।”

“आप स्टार बने तो सबको साथ लेके हाथ थाम के आगे बढे, किसी का हाथ नहीं छोड़ा। आपका हमारे पंजाब का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया। ही-मैन हो आप सबके, लेकिन बचपन से आप मेरे हीरो हो। आप से ही हमने सपने देखना सीखा। आप से ही हमने आत्मविश्वाश करना सीखा। आपके संस्कार से ही हम देओल बने।”

“दिल हो तो आपके जैसा, जूनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इंसान बनो तो आपके जैसा। पापा हो आप मेरे, लेकिन धर्म हो आप हम सबके। आपका होने पर गर्व हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे अनमोल पापा। आपको हमेशा प्यार।”

आपकी विरासत को गर्व और सम्मान से आगे बढ़ाऊँगी- ईशा देओल

Dharmendra 90th Birth Anniversary: वहीं धर्मेंद्र व हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी अपने पिता के जन्मदिन पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। ईशा ने लिखा, “मेरे प्यारे पापा, सबसे मजबूत बंधन। हम हमारे पुरे जीवनकाल में, सभी लोकों में और उससे परे, हम हमेशा साथ है। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम हमेशा एक है। अभी के लिए मैंने आपको बहुत ही कोमलता, सावधानी और अनमोलता एक साथ अपने दिल में बसा लिया है।”

“जादुई अनमोल यादें, जिंदगी के सबक, सीख, मार्गदर्शन, गर्मजोशी, बिना शर्त का प्यार, गरिमा और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के रूप दी है, उसकी भरपाई और बराबरी कोई और नहीं कर सकता। मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा… आपके वो वार्म और प्रोटेक्टिव हग्स जो किसी आरामदायक कंबल की तरह लगते थे, आपके वो सॉफ्ट लेकिन स्ट्रांग हाथों को थामे हुए, जिनमें कुछ अनकहे संदेश थे। आपकी आवाज मेरा नाम पुकार रही थी और उसके बाद अंतहीन बातचीत, हंसी और शायरी का सिलसिला शुरू हो गया।”

Dharmendra 90th Birth Anniversary

ईशा ने आगे लिखा, “आपका आदर्श वाक्य, हमेशा विनम्र, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें। मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूँ। मैं आपके प्यार को उन लाखों लोगों तक पहुँचाने की पूरी कोशिश करुँगी, जो आपसे उतना ही प्यार करते है, जितना मैं करती हूँ। आई लव यू पापा, आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top