
Karan Deol Wedding: करण देओल की संगीत सेरेमनी में उनके दादा और एक्टर धर्मेन्द्र ने जट यमला पगला गाने पर धमाकेदार डांस किया। इसके अलावा सनी देओल ने भी अपने बेटे संगीत सेरेमनी में धमाकेदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol Wedding) कल यानि 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बीते कंई दिनों से करण के प्री वेडिंग फंक्शन्स चल रहे है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बीते दिन मुंबई में करण देओल की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें पूरा देओल परिवार और इंडस्ट्री के कुछ लोग शामिल हुए। संगीत सेरेमनी में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल सहित पुरे परिवार ने धमाकेदार डांस किया।
पोते करण के संगीत में खूब नाचे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की संगीत सेरेमनी में खूब डांस करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर ‘जट यमला पगला दीवाना’ पर खूब डांस किया। इस दौरान दूल्हे राजा करण भी उनके साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है। वहीं वीडियो के अंत में सनी देओल आकर अपने पिता धर्मेंद्र को गले लगा लेते है। लुक की बात करें तो धर्मेंद्र इस दौरान सूट-बूट पहने काफी हैंडसम लग रहे है।
सनी देओल ने भी किया धमाकेदार डांस
सनी देओल ने भी अपने बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी में धमकेदार डांस किया। इस दौरान वे गदर फिल्म के तारा सिंह वाले अवतार में नजर आए। सनी ने अपने बेटे की संगीत सेरेमनी में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उनके डांस मूव्स देखने लायक थे।
देओल परिवार की संगीत सेरेमनी के ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। फैंस इन वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे है।
कौन है करण देओल की दुल्हनिया ?
बता दे कि करण देओल कल यानि 18 जून को दृशा आचार्य संग सात फेरे लेने वाले है। दृशा फेमस फिल्ममेकर बिमल राय की परपोती है। फैंस को करण और दृशा की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार है।