Site icon 4PILLAR

धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ करने जा रहे हैं डेब्यू

धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ करने जा रहे हैं डेब्यू

बॉलीवुड के माचोमैन धर्मेंद्र ने अपने पोते और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म का ऐलान किया है । यह जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है ।

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पोते और सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल का बॉलीवुड जगत में डेब्यू फिल्म का ऐलान किया है। अब करण देओल के बाद सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल भी बॉलीवुड जगत में कदम रखने जा रहे हैं।  इस बात की जानकारी खुद दादा धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

हीमैन धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर लिखा,” मेरा पोता राजवीर देओल, अवनीश बड़जात्या के साथ सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहा है। मेरी आप सभी लोग से प्रार्थना है कि आप भी इन दोनों बच्चों पर अपना प्यार उसी तरह बरसाएं जैसा  आपने मुझ पर बरसाया है। ‘गुड लक और वह गॉड ब्लेस’ इस तरह धर्मेंद्र ने अवनीश बड़जात्या की डेब्यू फिल्म के बारे में और अपने पति के बारे में बताया है ।

इस एक्ट्रेस संग नजर आएँगे राजवीर देओल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजवीर देओल की डेब्यू मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। इस फिल्म में इस तरह सनी देओल के बेटे पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों संग इश्क लड़ाते हुए नजर आएँगे।

यह भी देखें : देर रात तक ट्विटर चला रहे थे धर्मेंद्र देओल, फैन ने दी जल्दी सो जाने की सलाह तो एक्टर ने दिया ये जवाब 

Exit mobile version