ध्रुवी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब

Dhruvi Patel ने Miss India Worldwide का 2024 खिताब जीत लिया है। ध्रुवी ने एडिसन न्यू जर्सी में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनने पर ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अविश्वसनीय सम्मान है, जो दूसरों को प्रेरित करने का प्रतिनिधित्व करेगा।

Dhruvi Patel अमेरिका में कंप्यूटर सुचना प्रणाली की छात्रा है। उन्हें Miss India Worldwide 2024 की विजेता घोषित किया गया। यह भारत के बाहर सबसे लंबी चलने वाली पीजेंट प्रतियोगिता है।

Dhruvi Patel बनीं Miss India Worldwide 2024 की विजेता 

Miss India Worldwide 2024 का ताज जीतने के बाद ध्रुवी पटेल ने कहा, ” मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना एक अद्भुत सम्मान है। यह सिर्फ एक ताज नहीं है, यह मेरी विरासत, मेरे मूल्यों का प्रतीक है। जो दूसरों को वैश्विक स्तर पर प्रेरित करने के लिए  प्रतिनिधित्व करेगा। ”

Dhruvi Patel बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

ध्रुवी पटेल ने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं। इसके अलावा उन्होने यूनिसेफ की ब्रांड अंबेसडर बनने का सपना भी संजोया हुआ है। वह प्रियंका चोपड़ा की तरह यूनिसेफ की ब्रांड अंबेडसर बनना चाहती हैं।

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतियोगिता 2024 में ध्रुवी के विजेता बनने के अलावा Suriname की लिसा अब्दुलहक (Lisa Abdoelhak) फर्स्ट रनर अप रही हैं। जबकि, नीदरलैंड (Netherlands) की मालविका शर्मा (Malvika Sharma ) दूसरी रनर-अप रही।

Miss Teen India Worldwide 2024

वहीं टीन वर्ग में Guadeloupe की Sierra Suret ने मिस तीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब जीता है। किशोरी वर्ग में नीदरलैंड (Netherlands) की श्रेया सिंह (Shreya Singh) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि, Suriname की Shradha Tedjoe तीसरे स्थान पर रहीं। 

इस ब्यूटी कांटेस्ट को इंडिया फेस्टिवल कमेटी ने होस्ट किया था। न्यूयॉर्क स्थित IFC को भारतीय अमेरिकी मूल के धर्मात्मा शरण और नीलम लीड करते हैं।

ये भी पढ़ें , खुले में नहाती हैं सुष्मिता सेन, एक-दो नहीं बल्कि दस लोगों से प्यार करने के बाद भी अभी तक कुंवारी हैं दो बेटियों की मां पूर्व मिस इंडिया

कौन हैं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतने वाली Dhruvi Patel ?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ध्रुवी पटेल अमेरिका की Quinnipiac University में कंप्यूटर सुचना प्रणाली (Computer Information System) की स्टूडेंट हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 18.6 k से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

इससे पहले 2023 में ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया न्यूजीलैंड का ताज जीता था। वह एक एनजीओ भी चलाती हैं। उनके NGO का नाम 3D Charities है। वह समय-समय पर “यूनिसेफ” और “फीडिंग अमेरिका” जैसी संस्थाओं को चंदा भी देती रहती हैं। इसके अलावा वह जरूरतमंदों और वरिष्ठ नागरिकों की मदद भी करती रहती हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1669 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *