Site icon 4PILLAR.NEWS

Dia Mirza ने पति वैभव रेखी के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज, कहा-‘आप बहुत मेहनत…’

Dia Mirza ने पति वैभव के बर्थडे पर शेयर की फैमिली फोटोज

Dia Mirza Family Photo

Dia Mirza : दीया मिर्जा ने अपने पति वैभव रखी के बर्थडे पर कुछ खूबसूरत फैमिली फोटोज शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों में दीया की सौतेली बेटी भी उनके साथ नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वहीं आज 21 अगस्त को दिया के पति वैभव रेखी का बर्थडे है। इस खास अवसर पर अभिनेत्री ने प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए अपने हस्बैंड को बर्थडे विश किया है।

Dia Mirza ने पति वैभव को यूं किया बर्थडे विश

दरअसल हाल ही में दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस के पति अकेले पोज देते नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अपने पति को हग करते हुए पोज दे रही है। अगली दो तस्वीरों में वैभव को अपने बेटे संग खेलते हुए देखा जा सकता है। वहीं लास्ट तस्वीर में पूरी फैमिली साथ नजर आ रही है। इस फोटो में दीया की सौतेली बेटी समायरा को भी उनके साथ देखा जा सकता है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक खास नोट भी लिखा है। दीया ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे हस्बैंड। आप उन सभी लोगों के लिए उपस्थित रहते हो, जिन्हे आप प्यार करते हो। आप खुशियाँ फैलाकर, अपने पैशन और खुशी को दूसरों के साथ शेयर करके इस दुनिया को एक दयालु स्थान बनाते हो। मेरे प्यार को अपने लिए रोकें। आप यह डिजर्व करते है। आप बहुत ज्यादा मेहनत करते है।  आप जिस तरह के इंसान है, मुझे उसपर बहुत गर्व है।”

2021 में हुई थी शादी

बता दे कि दीया मिर्जा ने साल 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। दीया और वैभव दोनों की ही ये दूसरी शादी थी। पहली शादी से वैभव की एक बेटी समायरा है,जो उनके साथ रहती है। वहीं शादी के बाद इस कपल ने एक बेटे अव्यान का स्वागत किया।

Exit mobile version