Site icon www.4Pillar.news

Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुई सायरा बानो, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

Dilip Kumar Death Anniversary: दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुई सायरा बानो, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात

Dilip Kumar Death Anniversary:  दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने उन्हें याद किया है। सायरा ने आज इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए एक खास नोट लिखा है।

Dilip Kumar Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। अभिनेता ने आज ही के दिन यानि 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। दिलीप कुमार के जाने से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो को गहरा सदमा लगा था। सायरा ने अब जैसे-तैसे खुद को संभाल लिया है लेकिन आज भी वे अपने दिलीप साहब को बहुत याद करती है। वहीं आज उनकी पुण्यतिथि पर सायरा ने इंस्टाग्राम डेब्यू किया है। सायरा ने अपना पहला पोस्ट अपने दिलीप साहब के नाम लिखा है।

दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर सायरा ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए उनके साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर जहां ब्लैक एंड वाइट है। वहीं दूसरी तस्वीर रंगीन है। इन दोनों ही तस्वीरों में सायरा और दिलीप हँसते-मुस्कुराते साथ में बेहद खुश नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सायरा ने दिलीप साहब के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

सायरा ने अपनी पोस्ट की शुरुवात में एक शेर लिखा है। जो कुछ इस प्रकार है- ‘सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूँ, जरा नजर जो मिले तो उन्हें सलाम करूँ, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहाँ से छेड़ूं मशवरा कहाँ तमाम करूँ’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनियाभर के उन सभी शुभचिंतकों और दोस्तों के लिए आभार व्यक्त करने के लिए लिए लिख रही हूँ, जिन्होंने आज तक मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए अपने प्यार और सम्मान से मुझे अभिभूत किया है।’

दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुई सायरा बानो

सायरा ने आगे लिखा, ‘यह वहीं दिन है 7 जुलाई सुबह 7 बजे जब समय रुक गया और मेरे प्रिय गहरी नींद में सो गया। मैंने भगवान से विनती कि कि “साहब” जैसे कि मैं उन्हें हमेशा बुलाती थी कि, को अपने पसंदीदा दोहे में से एक पर प्रतिक्रिया देने चाहिए’

इसके बाद सायरा ने अपने दिलीप साहब के लिए एक शेर लिखा है जो कुछ इस प्रकार है- ‘उठ अपनी जुंबिश-ए-मिजगान से ताजा कर दे हयात, कह रुका रुका कदम ए कायनात हैं साक़ी। (मेरे प्रिय अभी नींद में है इसलिए मेरी पूरी दुनिया रुक गई है। मैं उनसे गुजारिश करती हूँ कि वह जाग जाए ताकि उनके जागने की गति से फिर से दुनिया जीवंत हो जाए।’

सायरा ने आगे लिखा ,’मुझे आज भी लगता है कि वे (दिलीप कुमार) आज भी मेरे साथ है। और चाहे कुछ भी  हो जाए हम जीवन की राह पर साथ साथ चलेंगे,हाथों में हाथ डाले, विचारों में एक और समय के अंत तक एक रहेंगे।’

सायरा ने की दिलीप साहब की तारीफ़

अपनी पोस्ट के अंत में सायरा बानो ने दिलीप कुमार की खूब तारीफ़ की है। उन्होंने लिखा, ‘दिलीप साहब न केवल मेरे जीवन के लिए बल्कि सभी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहे है। वो न केवल अब तक के सबसे महान अभिनेता रहे है बल्कि एक महान इंसान भी रहे है… गरिमा के साथ विनम्रता की सच्ची तस्वीर।’

गौरतलब है कि दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच उम्र का काफी फासला था लेकिन दोनों के बीच प्यार उससे कहीं ज्यादा था। दिलीप और सायरा की जोड़ी दर्शकों को ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी खूब पसंद आती थी।

 

 

 

 

Exit mobile version