Site icon 4pillar.news

बचपन में अपनी फैमिली से दूर होने का दर्द झेल चुके है दिलजीत दोसांझ, कहा- ’11 साल की उम्र में मेरा फैमिली से कनेक्शन टूट गया था’

Diljit Family: फैमिली से दूर होने का दर्द झेल चुके है दिलजीत दोसांझ

Diljit Family : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के बारे में बात की। दिलजीत ने बताया कि वे 11 साल के थे जब वे अपनी फैमिली…

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। दिलजीत इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे है। वहीं हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया संग एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने बचपन के बारे में बातचीत की। दिलजीत ने बताया कि वे बेहद कम उम्र में अपनी फैमिली से अलग शिफ्ट हो गए थे।

Diljit Family: कुछ इस प्रकार गुजरा Diljit Dosanjh का बचपन

दिलजीत दोसांझ ने रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत में बताया कि- मैं 11 साल का था जब मैं अकेला हो गया था। मैं अपने गांव से लुधियाना शहर शिफ्ट हो गए था। दिलजीत ने कहा कि मैं अपने मामा जी के घर पर रहता था। वहां एक कमरा था, मैं स्कूल जाता था और स्कूल से सीधा घर। मेरे पास बहुत टाइम होता था। तब ना मोबाइल फ़ोन होते थे ना टीवी। अगर गाँव फोन करना होता था सोचते थे कि पैसे लगेंगे, तो इसलिए फोन भी नहीं करता था। तो इन 10-11 सालों में मेरा फैमिली से बिलकुल कनेक्शन टूट गया।

दिलजीत ने आगे कहा कि- मैं अपनी माँ की बहुत रिस्पेक्ट करता हूँ। हमारे घर में वे सबसे स्ट्रांग है। मेरे डैड भी बहुत प्यारे है। उन्होंने कभी मुझे कुछ नहीं कहा। मैं किस स्कूल में पढता हूँ, क्या करता हूँ, उन्होंने कभी मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने मुझे बोला था कि घर मिलेगा, खाने को रोटी मिलेगी बाकि तेरी अपनी लाइफ है। मेरे लिए मेरे पिता संत है। इसके अलावा भी इस पॉडकास्ट में दिलजीत ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ और रहन-सहन आदि के बारे में कंई खुलासे किए।

इस फिल्म में नजर आएँगे दिलजीत दोसांझ

बात करें दिलजीत दोसांझ की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे जल्द ही फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Exit mobile version