Sita Video: रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का डांस वीडियो वायरल

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का डांस वीडियो वायरल

Sita Video:रामानंद सागर के मेगा टीवी धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पुराने गाने पर डांस कर रही है।

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का डांस वीडियो वायरल

रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह हर रोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है। इसके अलावा दीपिका रामयण शो से जुडी बातें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में दीपिक ने एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसको लेकर फैन उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

Sita Video: मेगा टीवी धारावाहिक रामयण का जादू

नब्बे के दशक में रामानंद सागर के मेगा टीवी धारावाहिक रामयण का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोलता था। लोग अपने कामकाज छोड़कर रामायण देखते थे। इस धारावाहिक में वैसे तो कई बड़े स्टार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रामायण में सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया

रामायण में माता सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया हैं। वहीँ , राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया है। दोनों के रोल को लेकर लोग इतने प्रभावित हुए कि असल जिंदगी में भी उन्हें भगवान राम और मा सीता मानने लगे। अब दीपिका अपने के वीडियो के कारण ट्रोल हो रही है।

ओ मेरे सोना रे सोना रे’ गाने पर डांस करती हुई नजर दीपिका

दरअसल,दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह शरारा पहनकर ‘ओ मेरे सोना रे सोना रे’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में दीपिका अपने डांस से दर्शको इंप्रेस करती हुई नजर आ रही है।

हालांकि कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है। ट्रोल करने वाले चाहते हैं कि दीपिका मां सीता के किरदार में ही अच्छी लगती हैं। ट्रोलर्स, दीपिका को नसीहत दे रहे हैं और कर रहे है कि आपको ये शोभा नहीं देता।

दीपिका को ऐसे किया जा रहा है ट्रोल

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

एक यूजर ने लिखा ,” हे माते ! काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही हैं। ढलती उम्र में ?” दूसरे ने लिखा ,”लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं आ रही है। अरुण गोविल से सीखिए कुछ। ” तीसरे ने लिखा ,” लोग आपको इस रूप में नहीं देखना चाहते। ” इस तरह काफी लोग दीपिका चिखलिया को ट्रोल कर रहे हैं।


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का डांस वीडियो वायरल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *