Site icon 4PILLAR.NEWS

AR Rahman और Saira Banu का हुआ तलाक, जानें वजह

AR Rahman पत्नी Saira Banu का शादी के 29 साल बाद हुआ तलाक

Divorce of AR Rahman and Saira Banu

AR Rahman and Saira Banu Divorce : संगीतकार एआर रहमान का शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से तलाक हो गया है। दोनों ने के इस फैसले से फैंस सदमें में हैं।

AR Rahman और Saira Banu का हुआ तलाक

ऑस्कर अवॉर्ड विनर मशहुर संगीतकार एआर रहमान का पत्नी सायरा बानो से तलाक हो गया है। दोनों ने अपने तलाक की घोषणा मंगलवार को की है। आधिकारिक ब्यान में कहा गया,” शादी के 29 वर्ष बाद श्रीमती सायरा बानो ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है। ” इसके साथ ही दोनों ने लोगों से निजी गोपनीयता और समझदारी करने का अनुरोध किया है।

AR Rahman और Saira Banu के तलाक की वजह

सायरा बानो के वकील ने तलाक की पुष्टि करते हुए कहा,” निकाह के 29 साल बाद श्रीमती सायरा बानो ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। फैसला रिश्तों में भावनात्मक तनाव आने के कारण लिया गया। एक दूसरे के प्रति गहरे प्रेम के बावजूद दंपति ने पाया कि तनाव और कठिनाइयों ने दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दी हैं। इन दूरियों को कोई भी पक्ष पाटने में सक्षम नहीं है। सायरा बानो ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। ”

ये भी पढ़ें, एआर रहमान के गाने “माँ तुझे सलाम” की वजह से ब्लॉक हुआ था आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट, जानिए क्या है पूरा मामला 

इसके साथ ही दोनों ने जनता से समझ और गोपनीयता का सम्मान करने की अपील की है। कहा कि दोनों कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

एआर रहमान ने पत्नी से तलाक के बाद किया ट्वीट

संगीतकार एआर रहमान ने तलाक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपना दर्द ब्यान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा,” लगा था कि हमारी शादी के 30 वर्ष पुरे होंगे। लेकिन हालात ऐसे बने कि हमारे दिल टूट गए। टूटे हुए टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। टूटे हुए हिस्से कभी वापस अपनी जगह नहीं पाते। इस कठिन समय में हमारी गोपनीयता का सम्मान करने के लिए सभी का धन्यवाद। ”

एआर रहमान और  सायरा बानो की शादी

सिंगर, कंपोजर एआर रहमान और सायरा बानो का निकाह 1995 में हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं। बेटियों के नाम खतीजा और रहीमा हैं और बेटे का नाम अमीन है।

Exit mobile version