Site icon www.4Pillar.news

डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को भारत-चीन मुद्दे पर दी नसीहत

भारतीय सेना के 20 जवानों ने 15 जून 2020 को लद्दाख गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में अदम्य साहस दिखाते हुए कुर्बानी दी। जिस पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी। 

भारतीय सेना के 20 जवानों ने 15 जून 2020 को लद्दाख गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में अदम्य साहस दिखाते हुए कुर्बानी दी। जिस पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी।

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ LAC विवाद में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को सलाह दी। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा ,हम चीन की धमकियों और दबाव के सामने नहीं झुकेंगे। न ही भूभागीय अखंडता के साथ कोई समझौता करेंगे। यही समय है जब पुरे देश को एकजुट होकर चीन के इस दुस्सहास का जवाब देना है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने गलवान घाटी में चीन के साथ हुई भारतीय सेना की झड़प को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए ब्यान की आलोचना की है। उन्होंने कहा ,पीएम मोदी को अपने बयान से चीन के षड्यंत्रकारी रुख को ताकत नहीं देनी चाहिए। सरकार के सभी अंगों को मिलकर मौजूदा चुनौती का सामना करना चाहिए। डॉ सिंह ने कहा कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति और मजबूत नेतृत्त्व का विकल्प नहीं हो सकता ,यह सुनिश्चित होना चाहिए की जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।

आपको बता दें ,पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार के दिन भारत चीन तनाव पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि न कोई हमारी सीमा में घुसा है और न ही हमारी किसी चौकी पर कब्जा हुआ। पीएम मोदी के इस ब्यान को चीनी मीडिया ने बढ़चढ़कर छापा। पीएम मोदी के इस ब्यान के बाद चीन ने अपने बयानों में गलवान घाटी पर अपना एकाधिकार जताने की कोशिश की।

Exit mobile version