Site icon www.4Pillar.news

लद्दाख गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष में 43 चीनी सैनिक मरे, 20 जवान शहीद

लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी पीएलए के बीच हुई आमने-सामने की झड़प में 43 चीनी सैनिक मारे गए हैं। इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर है।

लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 सोमवार की रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC को लेकर हुए विवाद में भारत और चीन की सेना में आमने-सामने का संघर्ष हुआ। जिसमें 43 चीनी सैनीको के मारे जाने की रिपोर्ट है। इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल बी संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हुए हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, चीनी सेना के सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट को इंटरसेप्ट किया गया। जिसमें गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुए संघर्ष में 43 चीनी सैनिक मारे जाने और बहुत के घायल होने की बात कही गई।

इससे पहले खबर आई थी कि भारतीय सेना का एक अधिकारी कर्नल बी संतोष बाबू और दो जवान, हवलदार पलानी और सिपाही ओझा शहीद हुए।

Exit mobile version