सोमवार रात को लद्दाख की गलवान घाटी में PLA के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं
1962 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय सेना के जवान लद्दाख क्षेत्र में शहीद हुए हैं। इस झड़प में चीनी सेना को काफी नुकसान हुआ है। सोमवार रात को भारत और चीन की सेनाएं पीछे हट रही थी ,तभी चीन की सेना द्वारा यह हरकत की गई। जिसमें भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं।
आपको बता दें ,लद्दाख में भारतीय सेना सड़क निर्माण कार्य कर रही है। जिसको लेकर चीन का दावा है कि निर्माण कार्य उसके इलाके में हो रहा है।
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार ,इस समय गवलान घाटी के हॉट स्प्रिंग इलाके में पेट्रोलिंग पॉइंट नंबर 17 के पास दोनों देशों की सेनाओं के अधिकारियों के बीच मामले को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है। ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल-मेजर सहित 5 जवान शहीद
इससे पहले भी LAC विवाद को सुलझाने के लिए भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच बातचीत 6 जून को हो चुकी है। जिसमें 14 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह तिब्बती सैन्य जिले के कमांडर मेजर जनरल लिउ लीन के बीच मीटिंग हुई थी।
ये भी पढ़ें : भारतीय सेना ने उड़ाई पाकिस्तान सेना की एक चौकी