चुनाव 2019: प्रवीण तोगड़िया उतरेंगे बीजेपी के विरोध में, नई पार्टी का करेंगे ऐलान
परवीन तोगड़िया ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा। नई राजनैतिक पार्टी बनाकर सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव। 9 फरवरी को करेंगे पार्टी की घोषणा।
परवीन तोगड़िया ने लोकसभा चुनाव 2019 में नई पार्टी बनाकर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के फैसला किया है। पार्टी की घोषणा 9 फरवरी को नई दिल्ली में की जाएगी।
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया आगरा में हुए बजरंग दल और राष्ट्रीय हिंदू परिषद् के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस की मंशा पर शक जाहिर किया है।
उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।डॉ तोगड़िया ने कहा कि भाजपा राम मंदिर नहीं बनवाना चाहती। अगर 2019 के चुनाव में भाजपा जीत भी गई तब भी राम मंदिर नहीं बनने वाला है। उन्होंने मंदिर मुद्दे को लेकर आरएसएस को भी जमकर कोसा।
9 फरवरी 2019 को प्रवीण तोगड़िया अपने नये राजनैतिक दल का नाम दिल्ली में रखेंगे। उनका नारा होगा ‘हम ही बनाएंगे राम मंदिर,किसानो को उचित दाम,व्यापारियों को सम्मान और युवाओं को काम। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने के तुरंत बाद राम मंदिर बनेगा।