टीवी धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’की मशहूर अभिनेत्री Dipika Kakar ने बिग बॉस के सीजन 12 का खिताब जीत लिया है। दीपिका को रविवार रात को टॉप 3 प्रतियोगियों को रेस में फाइनल विजेता घोषित किया गया। दीपिका ने श्रीसंथ और दीपक ठाकुर को हरा कर बिग बॉस का ताज पहना है।
Dipika Kakar ने बिग बॉस के सीजन 12 का खिताब जीता
विजेताओं की लिस्ट में श्रीसंथ प्रथम रनर अप और दीपक ठाकुर द्वितीय रहे। विजेता घोषित किये जाने के बाद दीपिका कक्क्ड़ भावुक हो गई। कक्क्ड़ जीत की ख़ुशी इतनी भावुक हुई कि रो पड़ी। फिनाले के अंतिम दौर में दीपिका को मोरल स्पोर्ट करने के लिए अभिनेत्री के पति सोएब इब्राहिम और उनकी बहन सबा भी आई थी।
दीपिका को बिग बॉस के अंतिम विजेता चुने जाने पर 30 लाख की इनामी राशि दी गई। वहीं रनर अप रहे श्रीसंथ और दीपक ठाकुर को 20-20 लाख रूपये का चेक दिया गया। आपको बता दें,अंतिम दौर में दीपिका और श्रीसंथ के बीच कांटे का मुकाबला रहा। जिसमे कक्कड़ को नंबर वन विजेता घोषित किया गया।
फैंस का किया शुक्रिया
बिग बॉस के घर से जीतने के बाद बाहर निकली दीपिका ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा ,मेरी नजर सबसे पहले अपने पति सोएब इब्राहिम और ननद सबा पर पड़ी। उनकी आँखों में ख़ुशी के आंसू थे। बिग बॉस के घर में मेरा सफर इतना आसान नहीं था। काफी उतार चढ़ाव के बाद में इस मुकाम पर पहुंची हूँ। मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे समझा और मेरी जीतने में मदद की।
हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान ने विनर्स के साथ डांस किया। पार्टनर फिल्म के गाने ‘करैक्टर ढीला है’ पर सलमान खान,दीपिका कक्क्ड़ और श्रीसंथ ने जमकर डांस किया।